राजस्थान पुष्टि कर यूथ विंग बीकानेर यूथ का सम्मान समारोह कल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रावण शुक्ला तेरस को मनाए जाने वाले पुष्करणा दिवस समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के श्रंखला के दूसरे दिन मंगलवार को सायं पांच बजे जस्सूसर गेट के अंदर स्थित हरि हैरिटेज में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।


यह जानकारी देते हुए महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि कल आयोजित होने वाले समारोह में समाज की 190 से अधिक प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। अमृत महोत्सव सम्मान के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु वाले समाज के बंधुओं का सम्मान किया जाएगा।

सरकारी क्षेत्र में नव नियुक्ति प्राप्त युवक एवं युवतियां का भी इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा।
समारोह के दौरान ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के उपाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा एवं डॉ विजय आचार्य ने बताया कि समारोह में श्री जनार्दन कल्ला श्री चतुर्भुज व्यास श्री सत्य प्रकाश आचार्य श्री गोकुल जोशी पंडित श्री नथमल जी पुरोहित श्री जुगल किशोर ओझा एडवोकेट ओम आचार्य राम किशन आचार्य श्रीमती ज्योति बाला व्यास श्री दुर्गेश कुमार बिस्सा श्री शिवराज सिंह आणि एवं श्री लक्ष्मीनारायण रंगा अतिथि होंगे।

संस्था कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चूरा ने बताया कि10 अगस्त को सुबह नौ बजे मां उष्ट्र वाहिनी मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जाएगा एवं धूमधाम से पूजा अर्चना कर समाज के लिए मंगल कामना की प्रार्थना कि जाएगी।
जिला अध्यक्ष जय नारायण बिस्सा ने कल आयोजित होने वाले समारोह में समाज के लोगों से निवेदन किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में समारोह में शामिल हो कर सफल बनाएं।