विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के खिलाफ अनुचित शब्दों के प्रयोग करने के विरोध में पार्षद अंजना खत्री के नेतृत्व मे अनेक पार्षदों ने पवनपुरी में पुतला फूंककर विरोध जताया।
खत्री ने कहा कि सुशीला कंवर शिक्षा मंत्री कल्ला को चैलेंज करने की बात कर रही है। मैं सुशीला कंवर को खुला चैलेंज करती हूं कि यदि आपने करप्शन नहीं किया है तो आप अधिकारियों को क्यों बार-बार बदलाती हो। अगर वो दस फाइलों की बात करती है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से खोलकर सच जनता के सामने लाएं। तब मानेंगें कि आप चैलेंज करती है। महापौर ने गौशाला संचालकों का भुगतान क्यों रोक रखा है। पट्टों को नियमों के बाहर जाकर बनाने का दबाव क्यों बनाया जा रहा है। अगर महापौर द्वारा किये गये भ्रष्टाचारों की जांच करवावें फिर जनता को प्रमाण पत्र दिखाएं। खत्री ने कहा कि महापौर बौखला गई है इसलिये ऐसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही है। उन्हें तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए,क्योंकि उनसे जनता के काम नहीं हो रहे है।