विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। द पुष्करणाज फाऊंडेशन,बीकानेर की तरफ से पुष्करणा दिवस के अवसर पर अजित फाऊंडेशन सभागार में उल्लेखनीय कार्यों के लिए समाज के वरिष्ठतम , विशिस्टजन,प्रतीभाओ का समान किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर राजू व्यास जी (डायरेक्टर,एसकोर्ट हॉस्पिटल,नई दिल्ली) व गोकुल जी जोशी,(समाज सेवी,उपाध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी) एवम विशिस्ट अतिथि नथमल जी पुरोहित,श्री शिवराज जी छगाणी (साहित्यकार ) अध्यक्षता श्री कमल जी रंगा थे।
मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर राजू व्यास ने बत्ताया की समाज में व्याप्त कुरुतियो को समाप्त कर प्रतिभाओ को आगे आने की प्रेरणा दी,उन्होने समाज की प्रतिभाओ से आगाह किया की वे प्रतियोगिता के इस दौर में लगन व मेहनत के साथ आगे बढ़े ,समाज और राष्ट्र को आपसे बहुत अपेक्षाएँ हैं ।पुष्करणा से कोई डॉक्टर बनता हैं तो दिल्ली आकर मुजसे मिले ।
इसी क्रम में गोकुल दास जोशी ने बत्ताया की युवाओ एवं समाज को वर्तमान परिपेक्ष्य में हो रहे घटनाकर्म की जानकारी दी,और कहा कि प्रतिभाओ को आगे बढने के लिए प्रतेक प्रकार की सहायता के लिए समाज तेयार है । उन्होने कहा कि सरकारी नौकरी के अलावा व्यवसायिक कार्य मे भी आगे आना चाहिए ।
विशिस्ट अथिति पण्डित श्री नथमल जी पुरोहित ने बताया की समाज में युवा वर्ग को अपने धर्म-कर्म और पूजा -पाठ से विमुख नही होना चाहिए, सनातन धर्म के साथ भगवान मे आस्था और विश्वास रखना चाहिए, नशीले पदार्थों का सेवन नही करना चाहिए ।
इसी क्रम में श्री शिवराज जी छगाणी ने बताया की समाज को वर्तमान परिपेक्ष्य में भविष्य की सम्भावनाओ मे चितन और मनन करना चाहिए , साहित्य से ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ।
अद्यक्षता में श्री कमल जी रंगा ने वरिष्ठतम व्यक्तियों को, विशिट व्यक्तियो को और समाज के प्रतीभाशाली व्व्यक्तियों को सम्मानित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी,और कहा कि समाज मे इस तरह का आयोजन होना चाहिए,जिसे समाज के युवा वर्ग मे उत्साह वर्धन होता है ।
द पुष्करणाज फाऊंडेशन के अध्यक्ष श्री राजेश जी रंगा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि समाज को नई दिशा की जरुरत है, आज के युवा वर्ग को सजग रहना होगा,तभी वह विकाशशील होगा।
इसी क्रम में सचिव कृष्ण चन्द पुरोहित ने सस्था का परिचय देते हुए बताया की सस्था छोटे से छोटे कार्य कर समाज में अपना स्थान रखता है,समय-समय पर खेल, कला एवं संस्कृति,साहित्य,शिक्षा,और समाज सेवा में नियमित रूप से आयोजन करता रहेगा । गौरी शंकर व्यास व महेश छग्गणी ने बताया की विशिस्टजनो के सम्मान में विमल किशोर पुरोहित, दिलिप जोशी,शंकर लाल पुरोहित,सुरेन्द्र व्यास, राकेश जी हर्ष,सुनील जी बोडा (पवनपुरि),लक्ष्मी नारायण व्यास,गोपी किशन छ्ग्गाणी, आदी का किया।
राममूर्ती व्यास व महेंद्र आचार्य ने बताया की अलग-अलग कार्य में उलेख्नीय प्रतिभाशाली में श्रीमती जागृति पुरोहित( शिक्षा रतन अवार्ड), डॉक्टर आशीष जोशी (चिकित्सा अवार्ड),हरिशंकर आचार्य (लोक सेवा अवार्ड),डॉक्टर राहुल हर्ष (समाज सेवा व चिकित्सा अवार्ड),राजेंद्र व्यास (शिला लेख शोधन अवार्ड),नमामि शंकर आचार्य (साहित्य अवार्ड),बजरंग व्यास ( खेल रतन अवार्ड ),विजय कुमार ओझा ( नाट्य एव रम्मत अवार्ड),दुर्गा दास छग्गणी (जनसेवा),विपिन पुरोहित ( कला एवं संस्कृति अवार्ड), श्री गोपाल नारायण जी व्यास( धर्म-क्रम आध्यात्मिक अवार्ड),राम चन्द्र पुरोहित (समाज सेवा अवार्ड)आदी को सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री किशन पुरोहित (अध्यापक) ने किया ।