हर घर में ही नहीं अपितु हर मन में भी तिरंगा हो – डाॅ. नीरज के. पवन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा’ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक छात्रा अन्य वंचित छात्राओ को मुख्य धारा में जोड़कर उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी निभाये।

हर घर तिरंगा अभियान कोई सरकारी कार्यक्रम न होकर जनता का कार्यक्रम है। हमें तिरंगें को केवल सजाना नहीं है बल्कि अपने मन में संजोना है। उन्होंने संविधान की उद्देशिका का वाचन भी करवाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान तब सार्थक होगा जब लैंगिक समानता हो, बेटियाॅं खूब पढें और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें।

पुलिस के मुखिया के रूप में पुलिस हरदम उनके सहयोग के लिये तत्पर रहेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ. राकेश हर्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम दो-चार दिन का न होकर निरन्तर चलता ही रहना चाहिये। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. विजयश्री गुप्ता ने अतिथियों का परिचय दिया एवं महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियों का विशेष रूप से बखान किया।

डाॅ. इन्दिरा गोस्वामी ने सप्ताहपर्यन्त चलने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. रजनीरमण झा ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन डाॅ. संजू श्रीमाली, डाॅ. उज्ज्वल गोस्वामी एवं डाॅ. हिमांशु काण्डपाल ने किया। एनएसएस एवं एनसीसी की छात्राओं ने तिरंगे के साथ रिले दौड़ की। साथ ही देशभक्ति के गीतों का गायन और उन पर नृत्य की प्रस्तुति की ।