अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर महिला इकाई की कार्यसमिति की प्रथम बैठक आयोजित : विभिन्न प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन बीकानेर महिला विंग की प्रथम कार्यसमिति की बैठक का आयोजन गोगागेट स्थित कार्यालय मेंइंटरनेशनल महिला विंग जिलाध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन की अध्यक्षता मेंअंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर महिला इकाई की कार्यसमिति की प्रथम बैठक आयोजित : विभिन्न प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन आयोजित हुई।

बैठक में महिला इकाई की जिला कार्यकारिणी के साथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जुगल राठी, जिला महामंत्री विजय बाफना, प्रदेश मंत्री मोहन सुराणा, प्रदेश उपाध्यक्ष विभा बिहानी, प्रदेश मंत्री निशा झवर, संरक्षण मंडल से सुमन छाजेड़, सरला लोहिया, पदमश्री महात्मा शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि मातृ शक्ति द्वारा समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भागीदारी निभाना अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि समाज की आधी आबादी के इस कार्य से जुड़ने से सेवा और समर्पण की कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।

प्रदेश मंत्री मोहन सुराणा ने महिलाओं को पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की सराहना की और कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद बिना कोई काम संभव नहीं होता है।

जिला महामंत्री विजय बाफना ने महिला शक्ति के सक्रिय होकर वैश्य फेडरेशन को मजबूत बनाने में योगदान देने की सराहना की और महिला इकाई को हमेशा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जुगल राठी का स्वागत सुमन छाजेड़ और विभा बिहानी ने स्मृति चिन्ह देकर किया। मोहन सुराणा का स्वागत धनलक्ष्मी जैन सरिता नाहटा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। महामंत्री विजय बाफना का स्वागत निशा झवर एवं सुरभि अग्रवाल ने किया।

कार्यकारिणी की मीटिंग के पश्चात वैश्य फेडरेशन के सभी महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने अपना घर आश्रम में फलाहार का वितरण कर सेवा कार्य किया। तत्पश्चात आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत प्रबुद्ध जनों के साथ तिरंगा लहराकर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जुगल राठी ने वैश्य समाज के घरों में तिरंगा फहराने का अभियान पुरजोर तरीके से मनाने एवं पांच हजार घरों पर झंडे लगाने का आह्वान किया।

महिला विंग अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों की मनोयोग से पालना करने का आह्वान किया। संचालन महिला इकाई की महामंत्री सरिता नाहटा ने किया। कार्यक्रम में उपासना जैन, गायत्री महात्मा, चंद्रकला कोठारी, मीना लखोटिया, पद्मिनी अग्रवाल, सुनीता कोचर, स्वाति छाजेड़, शर्मिला चोरड़िया, वैशाली अग्रवाल, वैष्णवी, भारती, संजय कोचर, ललित कोचर, जेठ मल नाहटा, दिनेश महात्मा, नवीन महात्मा, यशिका, रितिका, भवदीप आदि उपस्थित रहे। अपना घर आश्रम के सेवा कर्मियों ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।