कुल हिंद मुशायरा 15 को, मंत्री डॉ. कल्ला होंगे मुख्य अतिथि, शायर शीन काफ निजाम करेंगे अध्यक्षता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से 15 अगस्त को सायं 6ः30 बजे से रवीन्द्र रंगमंच पर कुल हिंद मुशायरा आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। अध्यक्षता शायर व आलोचक शीन काफ निजाम करेंगे। मुशायरे का संचालन अमरावती के अबरार काशिफ द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुशायरे में जयपुर के डॉ. नवाज देवबंदी, मलका नसीम, मुंबई के शकील आजमी, अजीज नबील, ऐटा के अज्म शाकरी, दिल्ली के इकबाल अशहर, सालिम सलीम, भोपाल के डॉ. नुसरत मेहदी, दिल्ली के आदिल रशीद, बरेली के शारीक कैफी, ग्वालियर के मदन मोहन दानिश, अहमदनगर के कमर सुरूर, सीकर के फारुक इंजीनियर, जालंधर के रेनू नय्यर, गाजियाबाद के शारिक अजीज, दिल्ली के शहबाज खान और बीकानेर के माहिर बीकानेरी, जाकिर अदीब, इरशाद अजीज और असद अली असद अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।