कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री ने की लंपी स्किन डिजीज की स्थिति की समीक्षा, दिए निर्देश

संसाधनों की कोई कमी नहीं आने देगी सरकार : कटारिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की जिले में स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को प्रभावी नियंत्रण के लिए समय पर सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

सर्किट हाउस में शुक्रवार को आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री श्री कटारिया ने कहा कि लंपी स्किन डिजीज से गोवंश को बचाने के लिए राज्य सरकार संसाधनों की कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता से त्वरित निर्णय लेते हुए काम करें। नियंत्रण व उपचार के साथ साथ जागरुकता गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रभावित गोवंश के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त दवाएं खरीदी जाएं।

कृषि मंत्री श्री कटारिया ने अधिकारियों से जिले की सभी 190 गौशालाओं का नियमित भ्रमण कर स्थिति की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स के साथ जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ, बरसात का पानी पशुओं के रहने के स्थान पर ना ठहरे इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम हों।

जागरूकता गतिविधियां हों आयोजित

कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि पशुधन सहायक नियमित रूप से फील्ड में मौजूद रहकर पशुपालकों का मार्गदर्शन करें। पशुधन को इस बीमारी से बचाने के लिए किए जाने वाले उपायों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही मृत पशुओं का निस्तारण समुचित प्रकिया अपनाकर ही हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि खुले में मृत पशुओं के शरीर छोड़ने जैसी कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को समय पर मुआवजा राशि जारी की जाए। यदि बीमा कंपनी द्वारा देरी की जा रही है तो कृषि विभाग के अधिकारी समन्वय करते हुए समाधान करवा कर किसानों को राहत दिलवाना सुनिश्चित करें।

प्रभारी मंत्री ने कृषि कनेक्शन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस कार्य को बिजली विभाग सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

प्रभारी मंत्री ने कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वाइन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर भी प्रभावी कार्यवाही हो।

बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।