जन शिक्षण संस्थान ने किया हर घर तिरंगा अभियान के तहत झण्डा वितरण

हर नागरिक के पास होगी देश की जिम्मेवारी – कंवर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हर घर तिरंगा फहराने के इस कार्यक्रम में हमारी जिम्मेवारी अधिक हो जाती है क्योंकि ये झण्डा देश का प्रतीक है और इसको घर पर फहराने का मतलब है कि हर नगारिक के पास देश को अपने हिस्से की जिम्मेवारी निभानी होगी।

ये उद्बोधन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा हर घर तिरंगा के तहत झण्डा वितरण एवं रैली कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सुशीला कंवर महापौर नगर निगम बीकानेर ने कहा कि इस देश के प्रत्येक नागरिक को ये पता होना चाहिए कि ये पर्व उसका स्वयं का है ना कि कुछ खास लोगों का।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने कहा कि देश के प्रति हमें अपने दायित्वों को भी निभाना चाहिए। आजादी के अमृतमहोत्सव को हम अपने देश को सर्वोपरी मानकर मनाएं।

समिति के अध्यक्ष डाॅ. ओम कुवेरा ने कहा कि हमारी देशभक्ति ही हमारे देश को विश्वगुरू बनायेगा।

निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि संस्थान की ओर से आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत पूरे वर्षभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। हमें अपने देशप्रेम को अखण्ड रखना है।

अंत में सभी को महापौर के कर कमलों से झण्डे वितरित किये गये और महापौर ने हरी झण्डी से सांकेतिक रैली रवाना की।

कार्यक्रम में जिला लोकपाल किशोर सिंह राठौड भी उपस्थित थे।