राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त ने किया निर्माणाधीन मेडिसन विंग का निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर रहे। श्रीवास्तव ने पीबीएम अस्पताल परिसर में मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाये जा रहे मेडिसन विंग का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश एवं समाज के विकास में योगदान देने वाले दानदाताओं और भामाशाहों को सदैव याद रखा जाता है। बीकानेर के भामाशाह सामाजिक सरोकारों के इन कार्यों में सदैव आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में बीकानेर संभाग के साथ पंजाब, हरियाणा के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में भामाशाहों द्वारा मेडिकल विंग का निर्माण करवाने की यह पहल दूसरो के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी साबित होगी।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि 450 बैड के मेडिसन विंग के निर्माण पर 60 से 70 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।