विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में रविन्द्र रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन मेलबॉर्न सैकंडरी स्कूल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला थे। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।
वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति जैन पब्लिक स्कूल, देशभक्ति नृत्य विवेक टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा, एकल नृत्य और देशभक्ति गीत आदर्श विद्या मंदिर द्वारा, वंदे मातरम मेलबॉर्न सेकेंडरी स्कूल द्वारा, देशभक्ति नृत्य सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी द्वारा,सामूहिक नृत्य लेडी एल्गिन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एकल नृत्य सार्थक एकेडमी की सौम्या सोनी, देशभक्ति नृत्य पेट्रियोटिक सॉन्ग सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
पेट्रियोटिक सॉन्ग (नृत्य) मेलबॉर्न सेकेंडरी स्कूल द्वारा, पैरोडी नृत्य विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समूह नृत्य की प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर तथा सामूहिक नृत्य जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने, एकल नृत्य आरएसवी सीनियर सेकंडरी स्कूल की नव्या भटनागर एवं सामूहिक नृत्य मालवीय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली है। इस कारण हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं। हमें देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना है। जिसकी जिम्मेदारी देश के युवा कंधों पर है। इस दौरान उन्होंने नन्हे विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों को सराहा एवं प्रशंसा की।
इस दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश,अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) पंकज शर्मा, नगर विकाए न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित द्वारा किया गया।