जन स्वा. अभि. विभाग क्षेत्रीय कार्यालय ने मनाया देश का 76 वां स्वाधीनतना दिवस : उत्कृष्ट कार्यकरने वाले कार्मिको को किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 76वें स्वाधीनता दिवस समारोह अमृत महोत्सव के तहत बीकानेर जन स्वा. अभि. विभाग क्षेत्रीय कार्यालय में श्री अजय कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कर मनाया गया । कार्यक्रम में राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता, बलबीर सिंह, गिरधारी जी, जसविन्द्र सिंह अधिषाषी अभियंता, राजन चौधरी, सहायक अभियंता व मनोज कुमार व्यास, सहायक कार्मिक अधिकारी, व क्षेत्र, वृत कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहें ।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि अमृत महोत्सव के इस अवसर पर किसी भी अधिकारी व कार्मिक का सम्मान नहीं होकर मेरा स्वयं का सम्मान है और मैं स्वयं गौरान्वित महसूस करता हूं सभी कार्मिको को 24X7 तरीके से राज्य सरकार में प्रदत्त कार्य को तन्मयता से करके आम आदमी को संतुष्ट रखने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए । श्री शर्मा ने कहा कि आपके सहयोग व पूर्ण सर्मपण से कार्य करने के कारण ही बीकानेर संभाग जल जीवन मिषन में अव्वल है साथ ही बीकानेर शहरी जल योजना में वर्ष 2052 तक की जलापूर्ति के लिये रू. 614 करोड के कार्यो को माननीय मुख्य मंत्रीजी महोदय के कर कमलो द्वारा शीलान्यास करवाकर प्रारंभ करने में सफल रहें । साथा ही बीकानेर शहर हेतु नैनो स्टोन यूएसए से निःशुल्क फिल्टर प्लांट प्राप्त करना भी एक बहुत बडी उपलब्धि रही.


अधीक्षण अभियंता श्री राजेश पुरोहित ने आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के तहत सभी कार्मिको को बधाई देते हुए हमेशा उत्कृष्ट रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया । श्री बलबीर सिंह अधिशाषी अभियंता द्वारा नहर बंदी के दौरान नियंत्रण कक्ष में व फील्ड में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की गई । इस अवसर पर भीषण गर्मी में नहर बंदी के दौरान जलापूर्ति को सुचारू व टेंकर व्यवस्था की सुचारू मोनेटरिंग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों व साथ ही शोभासर झील में अपनी डृयूटी से हटकर तात्कालिक निर्णय लेते हुए बिना संसाधनो से मानवीय दृष्टिकोण से लडकी को डूबने से बचाने में अहम भुमिका निभाने वाले शोभासर झील के ठेका कर्मियों को उत्कृष्ट व पूर्ण निष्ठा से कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।

बीकानेर से श्री किसन लाल-संस्थापन अधिकारी, बीकानेर, श्री राजन सिंह चौधरी, सहायक अभियंता, श्री ओम प्रकाश मोदी, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी, श्री योगेश बिस्सा, जिला एम एण्ड ई सलाहकार, जल जीवन मिषन, श्रीमती योगिता बरहड, संतोष राठौड, सहायक अभियंता, ललिता नेगी, कनि. अभि., श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री जीतेन्द्र सिंह चौहान, श्री गणेश पुरी, श्री चुन्नी लाल भाटी-सहायक, श्री अशोक कुमार, श्री भंवर लाल (संवेदक कर्मचारी शोभासर झील), हनुमानगढ जन स्वा. अभि. विभाग से सुश्री सोनु, श्री जीतेन्द्र झांब, सहायक अभि. सादूलशहर, श्री दिनेश कुमार, कनि. अभि. श्री मेघराज, सहायक हनुमानढ, श्री मुकेश बिष्नोई, क.अ. श्रीगंगानगर, श्री मोहित गोयल, कनि. अभि. करनपुर, श्री अजींत सिंह, श्री सुरेन्द्र कमार मिढा, श्री गुरपिन्द्र सिंह, वरि. सहा. श्रीगंगानगर, श्री रमेश योगी-पीडी द्धितीय, श्री सलाउदीन, कम्पयू. ऑपरेटर (ठेका कर्मी) श्री गजेन्द्र वाहन चालक अमुअ (ठेका कर्मी) को साफा पहनाकर व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यकम का संचालन श्री मनोज कुमार व्यास, कार्मिक अधिकारी ने किया ।