विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-नापासर, रिपोर्ट ओम दैया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी नापासर मंडल द्वारा स्थानीय राजीव गांधी मैदान से भव्य तिरंगा यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए नापासर पंचायत भवन पहुंची ।
मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुमित गोदारा विधायक लूणकरणसर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव हमारा देश 75 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश के कोने कोने में आजादी का जश्न मनाया गया है।
ग्रामीण अंचल में हमारी टीम ने घर घर जाकर तिंरगा लहराया है। 2 किलोमीटर तक चली इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। भाजपा इसके लिए सभी मित्रों शुक्रगुजर है।
यात्रा में डीजे साउंड पर देश भक्ति गीतों की झूमते ग्रामीणों का जगह जगह स्वागत किया गया। आगे ऊंट पर सवार तिंरगा हाथ में लिए चल रहे थे।150 मोटर साइकिल सवार झंडे के साथ वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे ।
इस अवसर पर राजाराम ओझा, गोपी किशन सोनी, बजरंग झवर, किशन दहिया पंचायत समिति सदस्य,खुशबू रतावा महीला मोर्चा अध्यक्ष, एड्वोकेट भंवरलाल बडगूजर, शिव सिंह राजपूत किसान मोर्चा, रामचंद्र गोयल, एसी मोर्चा, रुपाराम गोयल, तोलाराम पुष्करणा, चंपालाल पारीक, रामकिशन पेडीवल, देवकिशन ब्यास, सोहन लाल गर्ग, पुरुषोत्तम भाटी, तुलसी नाथ सिद्ध, श्यामसुंदर माली, सोहन लाल नायक, तोलाराम नायक,
शिव कुमार बोहरा, मांगीलाल प्रजापत, रामकिशन धामा, श्यामसुंदर सोनी, सुरजाराम छिपा, हरिराम थालोड, बाबू पेंटर, श्याम नायक, रामकिशन फौजी,बाबू आसोपा, गौरी शंकर स्वामी, विष्णु स्वामी, रामचंद्र दैया, माणकचंद टाक, अशोक टाक , प्रकाश कच्छावा, लीलाधर तंवर, सुनील दहिया, राधा किशन राधा किशन तंवर,माणक चंद दैया, पूनमचंद दैया,जय किशन दैया,मूल चंद सोलंकी, पत्रकार ओम दैया, बजरंग लखानी, राधेश्याम ओझा, सोहन गोदारा, मनोज स्वामी, राधेश्याम सुथार, मनोज ज्याणी, सुनिल चांवरिया,देवी लाल छिंपा, गिरधारी मारू
,बालकिशन आसोपा, महावीर पारीक, कैलाश पुष्करणा, बाबूलाल कुम्हार, जुगल मूंधड़ा, जीतू सारस्वा, संजय जोशी , संदीप पारीक,राकेश भार्गव, मनोज भार्गव, जेपी नाई , पवन नाई, प्रकाश धामा, अविनाश धामा, पूनमचंद धामा, विजय कुमार माली, लालचंद माली पुरषोत्तम पुष्करणा, कालूराम सुथार, मुकेश सुथार,
तोला राम खिलेरी, नेमा सोनी, माला सोनी चतुर्भुज सुथार, केदार महाराज और लुणकनसर पंचायत समिति के प्रधान कानाराम गोदारा उप प्रधान कैलाश सारस्वत और क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।