शिवम डवलपर्स ने दो दिन में 7500 पौधे लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव पर दिया हरियाली का संदेश, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नाल बाईपास स्थित शिवम रेजीडेंसी में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूर्ण होने के तहत 14 व 15 अगस्त को दो दिवसीय सघन पौधरोपण अभियान चलाया गया। शिवम डवलपर्स के प्रबंधक महावीर मारु ने बताया कि आज के इस प्रदूषण से भरे वातावरण से निजात के लिए वृक्षारोपण एक बेहतर विकल्प है । शिवम डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका, पर्यावरणप्रेमी नरेश चुग व उम्मेदसिंह चिंडालिया द्वारा पौधरोपण का शुभारम्भ किया गया।

डायरेक्टर नरुका ने कहा कि पर्यावरण बचेगा तो ही जीवन बचेगा तथा निरंतर पौधरोपण कर ही पृथ्वी को हरियाली का स्वरूप दिया जा सकता है। पर्यावरण प्रेमी नरेश चुग ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही लगाए गए पौधों की समय-समय पर देखरेख करनी भी जरुरी है। इस दौरान सलीम, अजीज, रमेश, भंवरलाल, रफीक खान व टीम शिवम् के शैलेन्द्र सिंह, अब्दुल रउफ खान, राजू, हिम्मत सिंह, राधेश्याम, लक्ष्मीकांत शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, मनदीप सिंह, धीरेन्द्र सिंह व अन्य सदस्यों द्वारा दो दिवसीय अभियान में पौधरोपण किया गया।