नए शराब ठेके खुलने से पहले ही लोकेशन को लेकर विरोध शुरू

File Photo
District Collector Bikaner : Namit Mehta

पवनपुरी में शराब ठेका खुलने की सुगबुगाहट, कलक्टर से मिले क्षेत्रवासी

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। नए शराब ठेको ई-नीलामी से आबंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। अब अगले माह से नए नए ठेकेदार काम संभालंगे। नए ठेकों के लिए ठेकेदार लोकेशन देखकर दुकानें तय कर रहे हैं लेकिन लोकेशन को लेकर कई जगह से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। पवनपुरी स्थित नागणेचेजी मंदिर रोड पर एक शराब ठेका खुलने की सुगबुगाहट से ही लोग आक्रोशित हो गए है। स्थानीय लोग यहां शराब की दुकान खोलने को लेकर विरोध जताने लगे हैं। स्थानीय लोग जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानीसिंह राठौड़ से मिले और पवनपुरी में संजय गांधी पार्क के सामने खोले जा रहे शराब ठेके का विरोध जताया। इस संबंध्ंा में उन्होंने जिला कलक्टर को भी ज्ञापन दिया है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि करणीनगर व पवनपुरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर शराब की नई दुकान खोलने पर रोक लगाई जाए। इस मार्ग से सुबह से शाम तक स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग छात्राएं सहित गृहिणी व कामकाजी महिलाओं का आवागमन रहता है। शराब ठेका खुलने की चर्चा मात्र से ही बच्चे व महिलाएं डरी हुई है। उन्होंने यहां शराब दुकान न खोलकर क्षेत्र को शराब मुक्त रखने में सहयोग की अपील की है।
दुकानों का निर्माण शुरू
पवनपुरी संजय गांधी पार्क के पास रहने वाले एक प्रबुद्ध व्यक्ति ने जिला आबकारी अधिकारी को बताया कि पवनपुरी रोड पर शराब ठेका खोलने के लिए ठेकेदार ने ईंटें डलवा कर निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया है। उन्होंने कहा कि आमजन के हित में यहां शराब ठेका खोलने की अनुमति नहीं दी जाए।
नहीं खुलने देंगे ठेका
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि नागणेचेजी मंदिर रोड पर संजय गांधी पार्क के सामने शराब ठेका नहीं खोला जाए। इसके बावजूद भी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मनमानी करते हुए ठेका खोलने की मंजूरी दी तो मजबूरन आंदोलन करेंगे। यहां किसी सूरत में शराब ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा।

पवनपुरी में शराब ठेका खोलने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। अभी तक किसी भी ठेकेदार लोकेशन पेश नहीं की है। ठेकेदार की ओर से लोकेशन पेश करने पर विचार करेंगे। स्थानीय लोगों का विरोध के मद्देनजर आगामी निर्णय लेंगे।
डॉ. भवानीसिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी