विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हरिशचन्द्रमाथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान द्वारा सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज परिसर में पदस्थापित 25 चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों को द्वि दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया।
आपदा प्रबंधनकी कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्राचार्य एस.पी.मेडिकल काॅलेज, शैतान सिंह राठौड द्वारा आपदा प्रबंधन में चिकित्सा विभाग की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। आपदा प्रबंधन प्रभारी, मेडिकल काॅलेज डाॅ. जी.एस. जोशी द्वारा आपदाओं में बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था व संसाधनों का उपयोग को बताया। शिशिर चतुर्वेदी अति0 निदेशक,ह.च.मा. रीपा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा सभी अतिथि वक्ताओं का परिचय कराया गया। सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण आहूजा द्वारा रोड सेफ्टी पर पीपीटी सेसभी सरकारी नियमों व कानूनों की विस्तार से जानकारी दी गयी।