मतदाता पहचान पत्र में आधार नंबर लिंकेज को लेकर शिविर आयोजित

राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकाल में दी अभियान की जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता पहचान पत्र में आधार नंबर लिंक करने के अभियान के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से गुरुवार को राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाईबी माथुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में स्वैच्छिक तौर पर मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 मार्च 2023 तक चलेगा। इसके तहत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक करने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यह आवेदन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, वोटर पोर्टल और मतदाता हैल्पलाइन के माध्यम से किए जा सकेंगे। स्वीप कमेटी के सदस्य गोपाल जोशी ने मतदाता स्वीप के बारे में बताया। उन्होंने स्वीप की आवश्यकता एवं स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाता प्रतिशत में हुई बढौत्तरी के बारे में बताया। प्रो. राकेश स्वामी ने वोटर हैल्पलाइन एप्प के माध्यम से आधार लिंक की प्रक्रिया की जानकारी दी। पुस्तकालयाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने आभार जताया। इस दौरान मोहम्मद अजहरूद्दीन, अखिलेश रामावत और दीपक कुमारी ने पुस्तकालय के पहले तीन पाठकों के तौर पर मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक किया तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।