मरूभूमि के लाल अब्दुल शकूर बीकाणवी करेगें 300 घंटे चलने वाले विश्व के सबसे बड़े कवि सम्मेलन में काव्य पाठ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 300 घंटे चलने वाले वर्चुअल कवि सम्मेलन में बीकानेर के साहित्कार अब्दुल शकूर सिसोदीया को आयोजक संस्था बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत) से काव्य पाठ करने हेतु आमंत्रण मिला है। विश्व के सबसे बड़े इस वर्चुअल कवि सम्मेलन में भारत के अलावा कई देशों के कवियों का आमंत्रित किया गया है। जिसमें सिंगापुर, जर्मनी, ओमान, नेपाल, दुबई, मॉरीशस, सऊदी अरब, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष भी बुलंदी ने 207 घंटे तक चले वर्चुअल कवि सम्मेलन का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। अब इस वर्ष बुलंदी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना संजोए नये जोश के साथ इस वर्ष 21 अगस्त से 2 सितम्बर तक 300 घण्टे के अनवरत चलने वाले आयोजन को अंतिम रूप देने में जुटा है । अतंरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का प्रसारण बुलंदी के यूट्युब चैनल के अलावा विभिन्न देशों के स्थानीय चैनलों पर भी किया जाएगा।
संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष विवके बादल बाजपुरी और संरक्षक पंकज शर्मा से प्राप्त आमंत्रण से उत्साहित अब्दुल शकूर सिसोदीया बीकाणवी ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया है। बीकाणवी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर के इस आयोजन में शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है।