विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर ।आज शनि अमावस्या के अवसर पर माहेश्वरी भवन ट्रस्ट व गौ धन मित्र की तरफ से बीकानेर के विभिन इलाको में लम्पि ग्रस्त गौ माता को बाजरी, गुड़, काली मिर्ची, हल्दी व देशी घी युक्त दलिया ( औषधि ) का वितरण किया गया जिससे जल्द से जल्द गौ माता ठीक हो सके मोहता चौक में निर्मित इस दलिया का शहर के विभिन्न इलाकों में वितरण किया गया ।