विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत सोमवार को रात्रि कालीन सत्र में कोटगेट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर चल रहे अभियान के तहत प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, स्वच्छता प्रभारी कपिल कुमार, किशन गोपाल पुरोहित ने कोटगेट सब्जी मंडी क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं को सड़क पर कचरा नहीं फेंकने और डस्ट बिन रखने की समझाइश की।
कटारिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। आवश्यकता पड़ने पर चालान भी काटे जाएं। कटारिया ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निगम के स्वच्छता कार्य का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने आमजन को स्वच्छता का महत्व बताया तथा कहा कि स्वच्छता सर्वे के मद्देनजर यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रत्येक नागरिक स्वच्छता का महत्त्व समझें तथा शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी निभाएं। अधिकारियों ने दाऊजी रोड तक सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने क्षेत्र की सघन सफाई की। वहीं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से डस्टबिन भेंट किए गए। अधिकारियों द्वारा यह डस्ट बिन दुकानदारों को दिए गए और इनका उपयोग करने के निर्देश दिए। प्रवक्ता सोनू राज असुदानी और लक्ष्मण गहलोत मौजूद रहे। अभियान के तहत 24 फरवरी को मुरलीधर व्यास नगर में कम्पैन चलाया जाएगा।