विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा-2022-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ा दी है। एडीईओ सुनील बोड़ा ने बताया की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नियमित और प्राइवेट, दोनों तरह के छात्र कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड के अनुसार सामान्य शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक होगा. जबकि लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं. रेगुलर छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 600 रुपये चुकाने होंगे. जबकि प्राइवेट छात्रों की रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपये है. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा वाले विषय पढ़ने वाले छात्रों को प्रति विषय 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. राजस्थान बोर्ड ने दृष्टिबाधित और दिव्यांग बच्चों के साथ युद्ध में शहीद हुए या अपंग हुए सैनिकों के बच्चों, पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क नहीं चुकाना होगा.