स्टेट टीबी टेक्निकल सपोर्ट टीम ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्क्रम के अंतर्गत राज्य से स्टेट टेक्निकल सपोर्ट टीम ने प्राइवेट हॉस्पिटल,क्लीनिक की विजिट की और टीबी नोटिफिकेशन रिकॉर्ड की समीक्षा की।

एस टी एस यू टीम के अभिषेक गोयल,जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत,जीत प्रोजेक्ट के अनिरुद्ध ने निजी चिकित्सकों को निक्षय पोर्टल की जानकारी दी।

इलाज ले रहे सभी टीबी मरीज़ो को निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करना अनिवार्य है।

अभिषेक गोयल ने राज सरकार की पीपीएसआई स्किम की जानकारी दी।

इस स्किम द्वारा निजी चिकित्सको को टीबी मरीज़ो के उपचार करने हेतु इंसेंटिव राशि दी जाती है।

निक्षय में सभी क्षय रोगियों की पूर्ण जानकारी इन्द्राज करे।

निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी मरीज़ो की पोषण हेतु प्रति माह पांच सौ रुपये ऑनलाइन उनके बैंक खाते में दिए जाते है इसलिए मरीज़ो की बैंक डिटेल निक्षय में इन्द्राज करे।

निक्षय पर सभी इंडिकेटर स्टार्ट ट्रेटमेंट,टेस्ट,डीबीटी,कॉर्बोडीटी,कांटेक्ट ट्रेसिंग,आउटकम की जानकारी दी।

टीबी मरीज़ो की सीबीनाट जाँच भी आवश्यक करवाएं।

सीबीनाट जाँच निःशुल्क की जाती है।

निजी चिकत्सको के मोबाइल पर निक्षय एप डाउन लोड करवाया गया।

सभी निजी लैब व मेडिकल स्टोर्स को भी टीबी की दवाइयाँ बेचने पर टीबी मरीज की पूरी जानकरी टीबी नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है।टीम ने विजिट रिपोर्ट बनाकर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी को दी।