वरिष्ठ एल्डर हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर का किया विमोचन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई ।
जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के दर्ज मुकदमों, चालान एवं लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की ।उन्होंने अंतिम रिपोर्ट जारी होने के पश्चात सहायता हेतु प्राप्त प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि समय रहते प्रकरणों का निस्तारण किया जावे । उन्होंने मनोनीत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि व उनके क्षेत्र में होने वाले गंभीर प्रकरणों को प्रशासन वह पुलिस के संज्ञान में लाए ताकि उन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके ।
विमोचन वरिष्ठ एल्डर हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर का किया विमोचन
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला समन्वय समिति की बैठक में पाली जिले में शुरू हुई वरिष्ठ एल्डर हेल्पलाइन पोस्टर का विमोचन किया ।
श्री मेहता ने बैठक में अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, बुजुर्गों की सरकारी ,कानूनी व आपदा में सहायता करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों के हित में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराया ।
वरिष्ठ एल्डर हेल्पलाइन एफआरओ श्री मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पलाइन नंबर 14567 है । उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री है । हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक वरिष्ठ नागरिक सरकार से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर जानकारी ले सकते हैं ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री बलदेवराम धोजक , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी एडिशनल एसपी श्री बुगलाल, मनोनीत सदस्य श्री मोहनलाल हटेला, प्रहलाद कंडारा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।