विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि घर-घर पानी पहुंचाने की सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में किसी स्तर पर लापरवाही सहन की जाएगी तथा जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल जीवन मिशन प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इन कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। लक्ष्य के अनुरूप कार्रवाई नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यदि नाॅर्मस के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि मेजरमेंट बुक भरने से पहले कार्यों का रैंडम भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। पाइपलाइन नियमानुसार गहरी डाली जाए जिससे सड़क निर्माण अथवा अन्य कार्यों के दौरान इसके टूटने की संभावना नहीं रहे। उन्होंने अभियान की ब्लॉक वार समीक्षा की तथा कहा कि शत-प्रतिशत स्कूल, आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत भवन तथा स्वास्थ्य केंद्र में कनेक्शन देना सुनिश्चित करें।
जन भागीदारी बढ़ाने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के नाॅर्मस के अनुसार स्वीकृत राशि का 10 प्रतिशत अंश जनभागीदारी से एकत्र करना है जिससे आमजन का इससे जुड़ा हो। उन्होंने बताया कि अब तक नौ गांव में यह शत प्रतिशत जनभागीदारी प्राप्त हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में आईइसी गतिविधियां बढ़ाई जाए। जिससे शत प्रतिशत जन सहयोग राशि प्राप्त हो सके।
इन गांव में शत-प्रतिशत सहयोग राशि प्राप्त हुई
खेतोलाई सिंधु, खेतोलाई भुर्ज, चक फुलदेर, ढ़ाणी भोपालाराम, आनन्दपुरा, नगासर पंवारान, बसी सहजवारदान, पाबुसर वेस्ट, महादेववाली
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा,जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बालबीर सिंह,आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, सहायक निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) ओम प्रकाश गोदारा, एम एंड ई सलाहकार जल जीवन मिशन योगेश बिस्सा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।