विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री इंटरेक्शन सेल ने मैकाट्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर रोबोटिक्स पर कार्यशाला का आयोजन करवाया गया।
मैकाट्रॉन टेक्नोलॉजी के संस्थापक श्री विजय शर्मा जी ने आई आई टी मुंबई के सहयोग से महाविद्यालय के 126 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री इंटरेक्शन सेल की अध्यक्षा डॉ श्रद्धा परमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभियांत्रिकी में रचनात्मकता और ज्ञान समान रूप से आवश्यक है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी जी, रजिस्ट्रार श्री राजेंद्र जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री इंटरेक्शन टीम के सदस्य देवराज सिंह राठौर, देवराज सिंह, मोहित पारीक, युवराज सिंह, सिद्धार्थ पालीवाल और तौशीक द्वारा किया गया।
ये राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला श्रृंखला का भाग था और आई. आई.टी.बॉम्बे से सहयोगिक है।
इसके बाद अब छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो आई. आई. टी. बॉम्बे द्वारा आयोजित करवाया जाएगी,
इस कार्यशाला में सभी को प्रमाण पत्र मिलेगा और इस कार्यशाला में निम्नलिखित विषय शामिल थेः रोबोटिक्स, मेन्युअल रोबोट, स्विच, लोको मोशन, ऊर्जा आपूर्ति