विश्व शाकाहार दिवस पर आयोजित हुई स्लोगन प्रतियोगिता
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल और करूणा इन्टरनेशनल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व शाकाहार दिवस पर सृजन सदन मे आयोजित ‘शाकाहार दिवस-हमारा दिवस’ नामक कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में ‘शाकाहार और हम’ विषय पर बोलते हुए युवाशिक्षाविद् एवं शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बच्चों को शाकाहार के विभिन्न लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व में सर्वश्रेष्ठ कोई आहार है तो वो शाकाहार ही है।
इस अवसर पर दूसरे चरण में विश्व शाकाहार दिवस को केन्द्र में रखकर इस विषय पर शाला के कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की स्लोगन प्रतियागिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें 222 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता निभाते हुए एक से एक उत्तम स्लोगन का रचाव किया। इस भव्य कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती हेमलता व्यास रही एवं कार्यक्रम का संचालन आशिष रंगा ने किया। सभी का आभार ज्ञापन अशोक शर्मा ने किया।