समग्र शिक्षा की ओर से जिला स्तरीय विहंगम कला उत्सव 2022  का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।     महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को जिला स्तरीय कला उत्सव 2022 का आयोजन किया गया |जिला स्तर के इस कार्यक्रम में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की कलात्मक प्रतिभाओं को पहचानने के लिए समग्र शिक्षा बीकानेर की तरफ से बीकानेर जिले की सभी ब्लॉकों की कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिसमें छात्रों के लिए गायन, वादन ,मूर्तिकला,नाटक,एकल अभिनय, स्थानीय मिट्टी के खिलौने आदि वर्ग रखे गए |

मुख्य अतिथि के रुप में श्री गजानंद सेवग [ एडीपीसी समसा] ,श्री कैलाश धवल[ एसीपी समसा], श्री विष्णु जोशी [ कार्यक्रम अधिकारी], श्रीराम दान चारण [कार्यक्रम प्रभारी] ,श्री रमेश रंगा [शिक्षाविद] व अन्य गणमान्य उपस्थित हुए महात्मा गांधी मुरलीधर के प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार ओझा ने समस्त जिले के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ,कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती मोनिका गॉड एवं श्री राजीव गौतम ने किया | मुख्य निर्णायक श्रीमती चंद्रकला भादानी, श्री राजेश यादव ,राज भारती शर्मा, डॉ उषा सारस्वत, श्री जसवंत सिंह आदि ने अपनी सेवाएं दी| समसा ऑफिस की तरफ से प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा व प्रत्येक स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे|

महात्मा गांधी परिवार की तरफ से श्री सचिन जोशी , पीटीआई शिक्षक रोहित विश्नोई, जितेंद्र शर्मा, एवं विनोद कुमार ओझा ने कार्यक्रम व्यवस्थापन का कार्य किया| बीकानेर ब्लॉक के पधारे हुए समस्त अध्यापकों और छात्रों ने महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार ओझा और विद्यालय परिवार का तहे दिल से धन्यवाद दिया |