तीरंदाजी के बढ़ते कदम भविष्य का अच्छा संकेत- आदित्य स्वामी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर द्वारा एमएम ग्राउंड में सीनियर वर्ग की जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता मे इंडियन, कंपाउंड व रिकर्व पुरुष/महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता के संयोजक गणेश लाल व्यास ने बताया कि सीनियर तीरंदाजी चैंपियनशिप में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें अलग-अलग दूरी पर खिलाड़ियों ने अपने निशाने साधे।

प्रतियोगिता के सहसंयोजक अनिल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आर एस वी ग्रुप के सीईईओ आदित्य स्वामी थे स्वामी ने तीर चला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, स्वामी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बीकानेर में तीरंदाजी आगे बढ़ रही है निश्चित रूप से भविष्य में बीकानेर के खेलो के क्षेत्र में अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं, स्वामी ने कहा कि बीकानेर के खिलाड़ी लगातार पदक भी लेकर आ रहे हैं यह हम सब के लिए गौरव की बात है।समारोह में भंवरलाल व्यास,मारकंडेय पुरोहित,दीपक रांकावत, मुकेश सुथार, अनिल चांगरा, सहित तीरंदाजी खेल व अन्य खेल संघों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के सहसंयोजक अनिल जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ी 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निवाई टोंक में आयोजित होने वाली सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।