विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सिनला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर वर्ष 2020-21 व 2021-22 दो वर्षो का 4,00,000 रुपये बोनस एवं साथ-साथ 2,00,000 रुपये के स्टील टीफिन व मिठाईयां के लाभांश वितरण किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रताप सिंह जी बिठिया, अध्यक्ष पाली डेयरी द्वारा अपने उद्बोधन को दुग्ध उत्पादकों को डेयरी से संचालित योजनाओं अनुदानित पशु चिकित्सा की प्राथमिक दवाईया, टीकाकरण, कृमिनाशक का उपयोग करके पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई। पशुपालन कें वैज्ञानिक विधी अपनाकर खर्चे में कमी कर उन्नत नस्ल के पशु रखें एवं दुग्ध उत्पादकों को समिति में जुडने का आवहान किया।
प्रबन्ध संचालक राजेन्द्र सिंह राठौड, पाली दुग्ध संघ व मारवाड प्रधान मंगलाराम देवासी मुख्य अतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रबन्ध संचालक ने बताया कि पशुओं के टीकाकरण डि-वर्मिग कराने के साथ ही अच्छी नस्ल के पाडा व सांड खरीदने के लिये पाली डेयरी द्वारा 30 हजार का अनुदान के बारें में जानकारी दी। प्रधान मंगलाराम देवासी ने दुग्ध उत्पादकों को सरकारी फायदों के लिए संघ व समिति से जुडे रहने की जानकारी दी।
इस मौके पर प्रभारी कृ.सं. पाली राणी सिंह सोढा द्वारा समिति के वार्षिक आय-व्यय की विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी दी। संघ के संचालक मण्डल सदस्य परबत सिंह वोपारी, मांगू सिंह दोरनडी, समन्दर सिंह आकडावास, देवी सिंह दुदिया, समिति अध्यक्ष शैतान सिंह सिनला, पथ सुपरवाईजर महेन्द्र सिंह आकडावास, सिनला सरपंच नारायणलाल, घनश्याम सिंह, अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति, समिति सचिव ओमप्रकाश व गांव के दुग्ध उत्पादक सदस्यों, गणमान्य नागरिक इस आयोजन पर उपस्थित रहें।