मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत पंजीयन का किया आह्वान
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को नापासर में आमजन समस्याओं की सुनवाई की।
जिला कलक्टर ने कस्बे से शत प्रतिशत परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कस्बे में 2 हजार 541 परिवारों में से अब तक सिर्फ 954 परिवार ही इस योजना के तहत पंजीकृत हुए हैं। शेष रहे 1 हजार 587 परिवारों का पंजीकरण शीघ्र करवाएं, जिससे इन परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने वाले परिवार की महिला मुखिया को राज्य सरकार की ओर से स्मार्टफोन दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में बताया और आमजन से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आमजन जागरूक रहकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि गर्भधारण से बच्चे के 2 साल होने तक जच्चा और बच्चा के पोषण का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि सामान्यतया 40 प्रतिशत महिलाएं एवं 30 प्रतिशत पुरुष हीमोग्लोबिन की कमी से ग्रसित हैं। इसके मद्देनजर पोषण का विशेष रुप से ख्याल रखा जाए। जिला कलक्टर ने सहजन के पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताया। इस दौरान राजस्व, विद्युत, चिकित्सा एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं रखी। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर ने नापासर पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बैरक, मालखाना, रिकॉर्ड और कंप्यूटर रूम का अवलोकन किया। जनसुनवाई के दौरान बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, तहसीलदार कुलदीप सिंह, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, सरपंच सरला देवी तावनिया मौजूद रहे।