अस्थाई बस स्टैण्डों पर किये प्रभारी अधिकारी नियुक्त
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का आयोजन 6 नवम्बर (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक (प्रथम चरण) एवं दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक (द्वितीय चरण) किया जायेगा। इसी प्रकार वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का आयोजन 12 नवम्बर (शनिवार) को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक (प्रथम चरण) एवं दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक (द्वितीय चरण) तथा 13 नवम्बर (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक (तृतीय चरण) एवं दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक (चतुर्थ चरण) किया जायेगा। जिसके लिये शहर में यातायात व्यवस्था के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये शहर में चार अस्थाई बस स्टैण्ड बनाये गये है। इन चार अस्थाई बस स्टैण्डों पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड (टनल से पहले) के प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर आमेर श्री सुनील शर्मा एवं उप पंजीयक चतुर्थ श्री सुरेश चन्द शर्मा, तारों की कूट टोंक रोड बस स्टैण्ड के प्रभारी अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर (उत्तर) श्री अनिल चौधरी एवं उप पंजीयक द्वितीय श्री रामकरण रैगर, बदरवास नारायण बिहार तिराहा बस स्टैण्ड के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट (दक्षिण) श्री लक्ष्मीकान्त कटारा एवं उप पंजीयक जयपुर अष्ठम श्री मुकेश कुमार अग्रवाल, विद्याधर नगर बस स्टैण्ड स्टेडियम जयपुर के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी जयपुर श्री राकेश मीना एवं तहसीलदार कालवाड़ श्री अजीत कुमार अधिकारी होंगे। प्रभारी अधिकारी स्वयं के स्तर से कार्मिक नियुक्त कर राउण्ड द क्लॉक कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्यके अस्थाई बस स्टैण्ड पर आवश्यक सुविधाएं टैण्ट, टेबल-कुर्सी की व्यवस्था जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं पीएसी सिस्टम (माईक), हैल्प डैस्क आदि की व्यवस्था नगर निगम हैरिटेज/ग्रेटर के स्तर से करवाया जाना सुनिश्चित करें।