बीकानेर की श्रेयसी बनी फर्स्ट रनर अप : रुपम प्रोडक्शन मिस इंडिया 2022 प्रतियोगिता में जीता खिताब

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  बीकानेर की श्रेयसी स्वामी ने रुपम प्रोडक्शन मिस इंडिया प्रतियोगिता 2022 में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता। झांसी में आयोजित प्रतियोगिता में श्रेयसी स्वामी ने यह उपलब्धि हासिल की । इसी प्रतियोगिता में किड्स केटेगरी में बीकानेर की ही वागीशा मारु ने खिताब अपने नाम किया। इन प्रतियोगिताओं में देश भर से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रसिद्ध अभिनेता शक्ति कपूर, अभिनेत्री प्रीति हिंगानिया, मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल व एम टीवी स्टार नीतिन आहूजा ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। श्रेयसी की इस उपलब्धि पर परिवारजन और स्कूल स्टाफ ने प्रसन्नता जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्रेयसी और वागीशा सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं हैं।