विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर । जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने शनिवार को कसाई बारी में नवनिर्मित नलकूप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि नलकूप के माध्यम से क्षेत्र के 10 हजार से अधिक लोगों तक पानी पहुंचाया जा सकेगा। जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिले में 600 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल तंत्र को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में ट्यूबवेल, नलकूप तथा टंकियों का निर्माण, पुरानी पाइप लाइनों की मरम्मत और बदलने का कार्य किया जा रहा है। डॉ. कल्ला ने आमजन से आग्रह किया कि नहरबंदी के दौरान प्रत्येक व्यक्ति पानी का सदुपयोग करें तथा पानी के अपव्यय को रोके।