माहेश्वरी सभा के शिविर में हुआ रिकार्ड कोविड वैक्सीनेशन

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। माहेश्वरी सभा (शहर) द्वारा शनिवार को माहेश्वरी सदन के प्रांगण में एक विशाल कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का अयोजन किया गया।

शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि महामारी के इस दौर में टीकाकरण के महत्व को जन-जन तक पंहुचाने के लिये विशाल वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया।  पेड़ीवाल ने कहा कि मंगल टीका हम सभी के लिये कल्याणकारी है।

मंत्री रघुवीर झँवर ने बताया की परमार्थ की भावना को आत्मसात करने के लिये समाज के जागरूक साथियों के कारण इस मेगा टीकाकरण शिविर में 350 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया वहीं शहरी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र नम्बर 03 के केन्द्र द्वारा अब तक का सर्वाधिक 430 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। एक दिन में किसी कैम्प में  बीकानेर में अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण संख्या है।

कोषाध्यक्ष बृजमोहन चांडक ने बताया कि इस शिविर मे समाज के प्रमुख लोगों यथा बाबूलाल मोहता, द्वारका प्रसाद पचिसिया, जुगल राठी, झुमर सोनी, तोलाराम पेड़िवाल, ओमप्रकाश करनाणी, भवानीशंकर (कालूजी) राठी, रमेश चांडक, भवानी राठी, राकेश जाजू, राजकुमार टावरी, दाऊलाल बिन्नाणी, सुनील सारड़ा, राजेश झंवर, महेश दम्माणी, सुरेश पेड़िवाल, नारायण डागा, रमेश राठी, आनन्द पेड़ीवाल, चन्द्रप्रकाश करनाणी, महेश सारड़ा व महिलाओं में सुनीता पेड़ीवाल, सरिता राठी, शिखा बिन्नाणी युवाओं में किशन लोहिया, विमल चांडक, शेखर पेड़ीवाल आदि उपस्थित थे। यूपीएचसी न. 3 धनपत राय हाॅस्पीटल डाॅ गौरव शर्मा, निर्मल व्यास, मुरली जोशी, कांता कसवा, राजकुमार, हेमंत छंगाणी व संदीप जोशी आदि ने अपनी शानदार सेवायें दी।

द्वारकाप्रसाद पचिसिया जी ने कहा कि आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिये भी सोचते है तो क्यों नहीं हम राष्ट्रीय टीकाकरण के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को इस महामारी से सुरक्षित होने में मदद करें। जल्द से जल्द पात्र व्यक्ति खुद भी आएं, औरों को भी लायें और कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभायें।