विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 66 वीं जिला स्तरीय विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज आयोजक विद्यालय राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर, बीकानेर में हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शाला के प्रधानाचार्य श्री सूरज रतन सोनी द्वारा डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में किया गया। आयोजक स्कूल की शारीरिक शिक्षिका श्रीमती मंजू राठौर ने बताया कि बैडमिंटन 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की क्रमशः 37 व 18 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। आज आयोजित हुए मैच में 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर ने राजकीय एम.एम.उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर कों एवं वही 17 वर्ष छात्र मे सेंट विवेकानंद स्कूल ने राजकीय एम.एम.उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर कों हराकर फाइनल का ख़िताब हासिल किया । शाला प्रधान ने आये हुवे सभी अतिथियों और टीम प्रभारियों, निर्णायक मंडल की स्वागत सत्कार किया… एवं सभी खिलाड़ियों कों खेल कों खेल की भावना , खेल नियमों कों ध्यान मे रखते हुवे खेलने की प्रतिज्ञा दिलवाई! विभाग की तरफ से निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षक गोविंद पुरोहित, गणेश दत्त, संजय दीक्षित तथा राजा व्यास ने अपनी भूमिका अदा की। शाला स्टॉफ की तरफ से शरद आचार्य , अशोक विश्नोई , शिल्पा गोरा , शशिकला राजपूत आदि ने इस आयोजन कों सफल बनाने मे अपनी भूमिका अदा की.
शाला प्रधान ने बताया की समापन समारोह 16 नवंबर कों दोपहर 12 बजे राजकीय बालिका बांठिया उ मा वि भीनासार स्कूल मे आयोजित होगा.