विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार गुरुवार को गंगाशहर अस्पताल के आगे और पीछे के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
नगर निगम और यूआईटी की टीम ने पुलिस अधिकारियों एवं जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि पूर्व में पीबीएम अस्पताल परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अब गंगाशहर अस्पताल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
Video Player
00:00
00:00
जिससे वाहनों का आवागमन सुलभ हो सके तथा इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के आसपास किसी भी स्थिति में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।