लूणकरणसर के दौरे पर रहे सीएमएचओ डॉ अबरार  : बामनवाली, धीरेरा उपकेंद्रों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु प्रयासरत नजर आए। रविवार को वे लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर, उप स्वास्थ्य केंद्र बामनवाली एवं धीरेरा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  से प्रत्येक परिवार को जोड़ने के लिए सूक्ष्म स्तर पर कार्यवाही का निरीक्षण गया। पुकार अभियान से मिल रहे फायदों के मद्देनजर इसकी गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया।

सीएचसी लूणकरणसर निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती चिरंजीवी योजना में जुड़े हुए मरीजों से भी स्वास्थ्य सुविधाओ और सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। संस्थान प्रभारी डॉ विजेंद्र मांझू को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में गैर पंजीकृत परिवारों को योजना से जोड़ने हेतु सभी कार्मिको को माइक्रोप्लान बना कर इस कार्य मे शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नि:शुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के साथ चिकित्सालय में साफ़-सफाई में सुधार लाने हेतु निर्देश दिए गए। उपकेंद्र धीरेरा और बामनवाली के निरीक्षण दौरान प्रभारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से उपकेंद्र में दवा ओर जांच की स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही विभागीय कार्यक्रमो ओर गतिविधियों, महिला एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित आरसीएच रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, ममता कार्ड तथा संस्थागत प्रसव का रिकोर्ड चेक किया गया। साथ ही चिरंजीवी योजना के प्रचार प्रसार में शक्ति दिवस, पुकार जाजम बैठक, एमसीएचएन दिवस तथा वीएचएसएनसी बैठकों का प्रयोग करते हुए योजना से आमजन को शत प्रतिशत जोड़ने के प्रयास के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर बीकानेर के नवाचार पुकार कार्यक्रम के बारे में संभंधित दोनों एएनएम से चर्चा  की गई। सभी संस्थान प्रभारियों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए गए।