विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से राज्य के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने बताया कि आवेदक विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है तथा माता या पिता में से किसी एक का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अधिस्वीकृत होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अधिस्वीकृत पत्रकार जिनकी आजीविका पूर्णतया पत्रकारिता पर निर्भर हो तथा वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रुपए हो, उनके दो बच्चों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जाएगा।
आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, राजकीय मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, राज्य सरकार की अन्य किसी योजना के तहत प्राप्त नहीं कर रहा हो इस आशय का 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर शपथ पत्र, अधिस्वीकृत पत्रकार का अधिस्वीकरण कार्ड संलग्न कर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भिजवाना होगा।