विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर- श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के तेजा मन्दिर में चल रहे प्रशिक्षण में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा वोटर कार्ड को आधार से लिंक करवाने की जानकारी दी गई। राज्य निर्वाचन प्रशिक्षक डॉ. राधाकिशन सोनी ने सम्बोधन में कहा कि जिस युवा की आयु 17 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उनको मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
कुछ अभिभावक लड़कियों के नाम नहीं जुड़वा रहे हैं। उन्हें समझाने की आवश्यकता है कि जब लड़की की शादी होगी तो नाम ससुराल में फिर लिखवाया जा सकता है। किन्तु अभी उसका नाम नहीं जुड़वाकर उसे मतदान के अधिकारों से वंचित न रखें। उन्होंने कहा जिन नव विवाहित के नाम श्री डूंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं हैं, उनके नाम जुड़वाने तथा पहले से पंजीकृत के नाम सम्बन्धित भाग में स्थानांतरित करवाने हेतु जानकारी दें।
साथ ही जिन मतदाताओं ने अभी तक मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक नहीं करवाया, उन्हें आधार लिंकेज के फायदे बता कर आधार लिंकेज हेतु प्रेरित करें। भव्य कटारिया ने बताया कि 18 वें वर्ष में प्रवेश करने वाले युवाओं द्वारा अभी आवेदन करने पर वर्ष 2023 में जब भी वे 18 वर्ष पूर्ण करेंगे, उनका नाम मतदाता सूची में स्वत: ही जुड़ जाएगा। बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित साथिनों की बैठक में नव पंजीकरण एवं आधार लिंकेज की जानकारी दी गई। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ऑटो यूनियन, बस यूनियन, राशन डीलर, आदि को बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा यूनियन के पदाधिकारियों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया।
सभी को वोटर हेल्पलाइन एप्प से पंजीकरण, विलोपन, संशोधन, डुप्लीकेट कार्ड, आधार लिंकेज की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष गौरीशंकर तथा बस यूनियन के अध्यक्ष जगदीश गुर्जर ने कहा कि तहसील के सभी ऑटो तथा कस्बे के घूमचक्कर से गुजरने वाली सभी बसों पर स्टिकर चस्पा कर आम जनता को मतदाता पंजीकरण एवं आधार लिंकेज हेतु जागरूक किया जाएगा।
बैठकों में सीडीपीओ मंजू सोनी, महिला अधिकारिता अधिकारी माया विश्नोई, बस यूनियन के पदाधिकारी सोहन सिंह, रामलाल भादू, लक्ष्मण सिंह, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी चांद मोहम्मद, श्याम गिरी तथा राशन डीलर प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।