मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : जिला कलेक्टर ने सरपंचों से किया संवाद

शत-प्रतिशत पंजीकृत पंचायत को करेंगे सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों को पंजीकृत करवाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को जिले के सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया।

उन्होंने आह्वान किया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों को चिरंजीवी ग्राम पंचायत बनाया जाए। इन पंचायतों के शत-प्रतिशत परिवारों को योजना के तहत पंजीकृत करवाएं। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत परिवार को दस लाख रुपए तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा तथा पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि इस कार्य में भागीदारी निभाएं तथा प्रयास करें कि कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी पंचायत बनने वाली पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा घर-घर सर्वे किया जाए। प्रत्येक दस परिवार पर एक कार्मिक की नियुक्ति करते की जाए, जो इन परिवारों को पंजीकरण के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान जिले की पहली शत-प्रतिशत बीमित ग्राम पंचायत सीलवा की सरपंच भी वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े। जिला कलेक्टर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दूसरी पंचायतें भी इससे प्रेरणा लें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने कहा कि जिले के वंचित परिवारों को पंजीकृत करने के लिए मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने योजना के तहत एम्पेनेल्ड निजी संस्थानों की जानकारी दी।

चिकित्सा विभाग के आईईसी कोऑर्डिनेटर मालकोश आचार्य ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के विभिन्न प्रावधानों और फायदों के बारे में बताया।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर डॉ. सुनील हर्ष, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खाजूवाला डॉ. मुकेश मीणा आदि मौजूद रहे।