विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डाॅ. बी.ड़ी. कल्ला द्वारा विधायक कोटे से स्वीकृत जनता प्याऊ के पीछे छोटा राणीसर बास स्थित व्यासों की तलाई (बगीची) की आगोर की चार दिवारी क कार्य का आज शुभारम्भ समाजसेवी आसकरण व्यास द्वारा आयुक्त नीरज के पवन की गरीमामय उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी मुकेश व्यास (बब्बसा) ने बताया कि विकास पुरूष शिक्षा मंत्री डाॅ. बीड़ी कल्ला द्वारा विधायक कोटे से स्वीकृत इस कार्य के प्रथम चरण के कार्य को आगामी 15 दिनांे में पूरा किये जाने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में पहुंचे सम्भागीय आयुक्त द्वारा व्यासों की तलाई व आगोर का निरीक्षण किया गयाा व पीडब्ल्यूडी व यूआईटी के अधिकारियों को तलाई की सफाई व आगोर की लेवलिंग करने के निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के मौजिज व्यक्ति मेघराज व्यास, शिवशंकर, एसआइ पं. गोवर्धन, अशोक व्यास, एडवोकेट ओम प्रकाश व्यास, दाऊलाल व्यास महेश व्यास, बाबुलाल व्यास, श्रीभगवान व्यास, किसन लाल व्यास, बलदेव व्यास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।