मेरा शहर एवं युवा विषयक संगोष्ठी आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.मेरा शहर एवं युवा’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को जिला उद्योग संघ भवन‌‌ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ। संगोष्ठी का आयोजन अमेरिका के होप मेडिकल इंस्टिट्यूट के निदेशक अरुण आचार्य के यूथ मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत किया गया।


संगोष्ठी के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल थे। श्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर के युवाओं के भविष्य तथा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए आचार्य द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के युवाओं ने अपने कार्य से विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जहां एक ओर बीकानेर की बेटी मेघा हर्ष ने सबसे बड़ी पेंटिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवाया है तो वहीं दूसरी ओर बीकानेर के पवन व्यास ने पगड़ी बांधने की कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं में स्टार्टअप के लिए काफी उत्साह है। श्री मेघवाल ने कहा कि अगले वर्ष नगरीय व्यवस्था के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले के देश-विदेश में रहने वाले ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विशेष क्षेत्र में अपने कार्यों से जिले का नाम रोशन किया है।


इस अवसर पर संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एवं संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि युवा यदि किसी कार्य के लिए दृढ़ निश्चय कर ले तो वह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाकर उस कार्य को पूर्ण कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवा अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर कार्य करें, जिससे सकारात्मक परिणाम मिल सके।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति अमरीश शरण विद्यार्थी ने कहा कि युवाओं का तकनीकी के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है। युवाओं ने तकनीकी के माध्यम से आमजन के जीवन को सरल और सहज बनाया है। उन्होंने कहा कि युवा विभिन्न स्टार्टअप के माध्यम से देश में नई-नई तकनीकों का विकास कर रहे हैं।
होप मेडिकल इंस्टिट्यूट के निदेशक अरुण आचार्य ने कहा कि शहर के युवाओं में अपार ऊर्जा एवं टैलेंट है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने के उद्देश्य से यूथ मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों की कार्यप्रणाली सहित तकनीकी एवं स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि आचार्य ने लगभग 20 वर्ष से अमेरिका में कार्यरत है।

बीकानेर रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए विशेष क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्ति

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय अशोक आचार्य की स्मृति में विशेष क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों को बीकानेर रत्न पुरस्कार दिया गया। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अनिल कल्ला, महावीर रांका, डीपी पच्चीसीया, आदर्श शर्मा व दुर्गादास, शिक्षा के क्षेत्र में सिंथेसिस ग्रुप व शिक्षक दीपक जोशी, मेडिकल के क्षेत्र में डाॅ राहुल हर्ष व डॉ कन्हैया लाल को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रशासनिक सेवा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी तथा डॉ बी एल मीणा, बिजनेस क्षेत्र में रामेश्वर व्यास तथा बाबूलाल किशनलाल, पत्रकारिता के क्षेत्र में लक्ष्मण राघव, पीयूष मिश्रा आशीष जोशी कला के क्षेत्र में मेघा हर्ष वर्षा जोशी तथा खेल के क्षेत्र में श्रद्धा परमार एवं मोनिका जाट का सम्मान किया गया। इस दौरान स्वर्गीय अशोक आचार्य की धर्मपत्नी शकुंलता देवी आचार्य, कमल कल्ला, सुरेंद्र आचार्य, संजय आचार्य,भंवर पुरोहित, नवनीत आचार्य, आशीष आचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।