डूंगर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों सुयश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर| राजकीय डूंगर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने नया कीर्तिमान रचते हुए जयपुर में युवा और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाली सात दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में डूंगर कॉलेज के चार स्वयं सेवकों श्रवण कुमार, मोहन कुमार, सौरभ सैनी और पल्लवी भार्गव ने भाग लिया| उक्त कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने भारत के विभिन्न प्रदेशों के खान पान रहन सहन और संस्कृति के बारे में जाना से रूबरू हुए, तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं भाग लिया इस कैंप को पूर्ण करने के पश्चात डूंगर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ एके यादव जी से उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ संदीप कुमार यादव,श्री महेंद्र सिंह सोलंकी और श्री ओम प्रकाश मौजूद थे उन्होंने इस कैंप के विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य में यह किस प्रकार काम आएगा यह भी बताया| इस अवसर पर डूंगर महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ प्रकाश अमरावत, डॉ नरेंद्र नाथ ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता के प्रोग्राम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया|