अवैध आरओ प्लांट्स के खिलाफ उपखण्ड मजिस्ट्रेट सांगानेर ने की कार्रवाई

प्लांट्स में व्यावसायिक उपयोग होने पर तीन नलकूप किये सीज

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर शहर में अवैध रूप से संचालित आरओ प्लांट्स के खिलाफ उपखंड मजिस्ट्रेट, सांगानेर की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उपखंड अधिकारी सांगानेर श्रीमती एकता काबरा के नेतृत्व में टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया और व्यवसायिक उपयोग होने के कारण तीनों स्थानों पर नलकूप की सीज कर दिया।

जयपुर शहर में केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड स्तर पर जांच दलों का गठन किया गया है। उपखंड अधिकारी को जांच दल का प्रभारी एवं नगर निगम उपायुक्त को जांच दल के प्रभारी नियुक्त किया गया है।

टीम ने मंगलवार को त्रिवेणी नगर, जगन्नाथपुरी और अयोध्या नगर विस्तार में संचालित आरओ प्लांट पर छापा मारा। मौके पर नलकूप के पानी का व्यावसायिक उपयोग में लिया जाना पाया गया, जिस पर टीम ने कार्यवाही करते हुए तीनों स्थानों पर नलकूप को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान पीएचईडी, विद्युत विभाग और नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।