विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। एसडीएम जिला राजकीय चिकित्सालय बीकानेर मे फार्मासिस्ट पद पर प्रशंसनीय कार्य करने एवं चिकित्सा क्षेत्र मे अपनी कर्तव्यनिष्ठ सेवाएं देने हेतु श्री गजेंद्र जाखड़ का गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधीक्षक एवं पीएमओ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी द्वारा संस्था परिसर मे आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जाखड़ को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।उल्लेखनीय है की जाखड़ जुलाई 2012 से बतौर फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं।