प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने फहराया एसपी मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज : देहदानियों के परिजन, कॉलेज कार्मिक हुए सम्मानित

सोनी के कार्यकाल के दौरान देह दान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों को किया सम्मानित


उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉलेज के कार्मिकों का भी हुआ सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय पर्व 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मेडिकल कॉलेज में मनाया गया, प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, सोनी ने इस अवसर पर कहा कि सबके अधिकारों का रक्षक अपना ये गणतंत्र पर्व है लोकतंत्र ही हमारा मंत्र है हम सभी इस पर्व पर गौरव की अनुभूति करते है।


देहदानियों के परिजनों का किया सम्मान
समाज को कुशल चिकित्सक देने के लिए के लिए उसको मानव शरीर की रचना का पूरा ज्ञान होना चाहिए, जो की मृत शरीर के परीक्षण बिना संभव नहीं है इसलिए समाज को चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी बनाने एवं कुशल चिकित्सक उपलब्ध करावाने के लिए मृत्यु उपरान्त पूरे शरीर का दान चिकित्सा क्षेत्र में शोधकरने वाले विद्यार्थियां हेतु अति आवश्यक है।
प्राचार्य सोनी द्वारा सर्व समाज में देहदान हेतु जागरूकता फैलाने के प्रयास निरंतर किये जा रहे है, इस क्रम में डॉ. सोनी के प्राचार्य पद पर कार्यभाल संभालने के पश्चात कुल 6 देहदानियों के परिजनों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


देहदानी जिनके परिजनों को सम्मानित किया गया
1 स्व. रिखबचंद सोनावत, 2 स्व. डॉ. आशा भाटीया, 3 स्व. श्रीनिवास शर्मा, 4 स्व.हरिशचंद्र मेहता, 5 स्व. गवरा देवी अग्रलवाल, 6. स्व. ओमप्रकाश तनेजा के परिजनों को प्राचार्य गुंजन सोनी द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
प्रो. शिवकुमार भनोत ने जताया प्राचार्य का आभार
देहदानियों के परिजनों को सम्मानित किये जाने पर प्रो. शिव कुमार भनोत ने प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी के इस नावाचार का खुले दिल से स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया है, भनोत ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के इस कदम से देह दान करने वाले व्यक्तियों की स्मृति अक्षुण्ण रहेगी, साथ ही डॉ. सोनी के कुशल चिकित्सा प्रबंधन सर्व समाज को साथ लेकर चलने का जज्बा तारिफे ए काबिल है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।


उत्कृट कार्य करने वाले मेडिकल कॉलेज के कार्मिक हुए सम्मानित
नरेन्द्र पडिहार, भानूप्रताप, नवरतन गोदारा, गौरव सुथार, शैलेष कुमार राजवंशी, श्रीमती नेहा सोलंकी, गौरव दत्त शर्मा, अशोक कुमार, लीलाधर पंचारिया, मोहम्मद वसीम सिपाही, सुल्तान अली, शिम्भूदान चारण, सत्यनाराण, विमला देवी कार्मिकों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इन्हें  प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी द्वारा प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया गया।