विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को गांधी पार्क में प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सबसे पहले राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। रामधुन और गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन होगा। प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। उन्होंने नगर निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, नागरिक सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों को समय रहते आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।