सूर्य सप्तमी पर सूर्यनारायण भगवान की शाकद्विपिय समाज ने निकाली  भव्य शोभा यात्रा : बच्चों, बुजुर्गो एवं युवाओं की उत्साहपूर्ण रही भागीदारी

सूर्यनारायण भगवान की निकली रथयात्रा, सूर्य नमस्कार की हुई प्रस्तुति


जय भास्कर के उद्घोष व डांडिया डांस के साथ निकली शोभायात्रा


18 विभूतियों का हुआ सम्मान, 14 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ शुक्ल सप्तमी के दिन बीकानेर शहर में शाकद्विपिय समाज द्वारा सूर्य नारायण भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चों, बुजुर्गो तथा युवाओं के साथ समाज के हर वर्ग की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही । जय भास्कर के उद्घोष के साथ शाकद्वीपीय समाज द्वारा सूर्य सप्तमी पर भगवान सूर्यनारायण की रथयात्रा निकाली गई।

रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे सूर्य भगवान की रथ यात्रा लक्ष्मीनाथजी मंदिर से प्रारंभ हुई। यह शोभायात्रा चूड़ी बाजार, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक व बड़ा बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथजी मंदिर पहुंची।

शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया तथा रथ पर सवार होकर आए भगवान भास्कर का सामाजिक बन्धुओं ने पूजन किया। राजेश शर्मा ने बताया कि जेठमल सेवग, बजरंगलाल सेवग, गोपाल सेवग, गोपाल मास्टर, राजा सेवग, जेठमल सेवग, किशन शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, मांगीलाल भोजक, गिरधर शर्मा, शंकर सेवग, दूलीचंद सेवग, किशन कलावत, पार्षद अनामिका शर्मा, नितिन वत्सस, मनोज सेवग, एडवोकेट शिवचंद भोजक, दुर्गादत्त भोजक का सम्मान किया गया।

लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बच्चों ने सूर्य नमस्कार व योगा की प्रस्तुति दी। गणेशजी मंदिर में 14 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। इस दौरान हवन-पूजन के साथ बटुकों ने भिक्षा, सूर्य भगवान अभिषेक व गायत्री मंत्र का उच्चारण किया।