विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नोखा रोड भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य अनिल शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी सिखाई जानी चाहिए।
संस्था सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने कहा कि अर्हम वर्ष के आगाज में 268 प्रतिभागी विद्यार्थियों को ज्योतिषाचार्य अनिल शास्त्री के हाथों से सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
डागा ने बताया कि अर्हम विद्यालय आगामी 14 महीने तक 25 विभिन्न आयोजन करके समाज के विभिन्न तबकों में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर होरही है।
संस्था एमडी रमा डागा ने कहा कि हमारा मुख्य ध्येय विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास करना है। मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।