कोचिंग संस्थाओं और कॉलेजों में देंगे राजस्थान सरकार कि फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी

सुजस मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के बारे में भी बताया जाएगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं, सुजस मोबाइल ऐप तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से किए जा रहे प्रचार प्रसार की जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए 2 से 9 फरवरी तक विशेष अभियान चलेगा।

हरि शंकर आचार्य : सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क, कार्यालय बीकानेर

सूचना जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जनसंपर्क निदेशक के निर्देशानुसार यह अभियान चलेगा। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें विभिन्न कोचिंग सेंटर्स और कॉलेजों में पहुंचकर राज्य सरकार की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देंगी।

वहीं सुजस मोबाइल ऐप, सुजस ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन तथा सुजस आवाज के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत गुरुवार को श्रीरामसर रोड़ स्थित सरकारी स्कूल के पीछे संचालित  सिंथेसिस और स्नेहाशीष सक्सेस प्वाइंट से होगी।