कृषि नवाचार “माटी” के तहत देसलसर नोखा में कृषक गोष्ठी आयोजित

किसान संगठित होकर एफपीओ गठित करें व आय दुगुनी करने के लिए उद्यमी की सोच के साथ आगें बढ़े

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीमान जिला कलेक्टर बीकानेर भगवती प्रसाद के मार्गदर्शन में क्रियान्वित कृषि नवाचार ‘माटी” परियोजना के तहत आज कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत व कृषि विभागीय टीम ने देसलसर में आयोजित “माटी” कृषक गोष्ठी में भाग लिया। “माटी” में चयनित देसलसर के प्रगतिशील किसान रामस्वरूप विश्नोई के खेत का कृषि विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। रामस्वरूप ने बताया किस प्रकार “माटी” में नव तकनीकी को अंगीकार कर पशुपालन से उनकी आय में वृद्धि हुई दुध से मावा निकालने की भट्टी लगाकर अच्छा लाभ कमा रहे है। कृषि अधिकारी गहलोत ने कहा किसान कृषि स्टार्ट अप अपनाये एफपीओ बनाकर उद्यमी बनें तभी उनकी आय दुगुनी होगी।

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला नोखा प्रभारी प्रियंका बैरागी ने जैविक खेती व मृदा स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कृषि अधिकारी डॉ.सीताराम ने कहा बिना पशुपालन व उधानिकी के आय दुगुनी होना सम्भव नहीं है। रबी फार्म प्लान में की क्रियान्वयन के सन्दर्भ में किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा सहायक कृषि अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया गया कि किस प्रकार से उन्नत कृषि तकनीकी, उद्यानिकी एवं पशुपालन को अपनाकर किसान भाई “माटी” के तहत अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। जिले के अन्य किसान भी प्रगतिशील किसानों से प्रेरणा लेते हुए उन्नत कृषि तकनीकी को अपनाएं एवं अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।


इस दौरान कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक बहादुर सिंह, करणी दान, पशुपालन विभाग से डॉ तेजाराम रणवा, सुभाष, पटवारी बलविंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहें। सरपंच देसलसर बिरमा राम ने उपस्थित अधिकारीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कृषक गोष्ठी का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें।